आईपीएल 2025 के 37वें मुकाबला में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। इस दौरान विराट कोहली ने 73 रन की धमाकेदार पारी खेली। वहीं आरसीबी ने दो दिन पहले अपने घर पर मिली शिकस्त का बदला भी मेजबान टीम से ले लिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु के सामने 158 रन का लक्ष्य रखा। जिसे आरसीबी ने कोहली की दमदार पारी के दम पर 7 गेंदें और इतने ही विकेट रहते चेज कर लिया।
इस जीत के साथ ही आरसीबी के 10 अंक हो गए हैं। पॉइंट्स टेबल में अब आरसीबी समेत 5 टीमों के इतने ही अंक हैं। कोई शक नहीं कि आईपीएल प्लेऑफ की जंग दिलचस्प होने जा रही है।
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने वाली पंजाब ने अच्छी शुरुआत की। ओपनर प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने 4.2 ओवर में 42 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। पंजाब ने पहला विकेट प्रियांश आर्य (22) के रुप में गंवाया। प्रियांश के आउट होने के बाद प्रभसिमरन सिंह (33) ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर टीम को 62 रन तक पहुंचाया। पावरप्ले यानी 6 ओवर की समाप्ति पर पंजाब किंग्स का स्कोर 1 विकेट पर 62 रन था।
वहीं पंजाब कि रफ्तार पर रोक लगाने का काम क्रुणाल पंड्या ने किया। क्रुणाल ने पहले प्रियांश और फिर प्रभसिमरन सिंह को आउट किया। प्रियांश और प्रभसिमरन दोनों ही हवाई शॉट खेलने की कोशिश में टिम डेविड के हाथों लपके गए। थोड़ी देर बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (6) भी रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर क्रुणाल पंड्या को कैच दे बैठे। रोमारियो का ये आईपीएल 2025 में पहला मैच है। ये आरसीबी के लिए भी उनका पहला मैच है। इस तरह पंजाब के पहले तीन विकेट गंवाने में क्रुणाल पंड्या का योगदान रहा। 68 के टीम स्कोर पर अय्यर का विकेट गंवाने वाले पंजाब किंग्स ने नेहल वढेरा (5) का विकेट जल्द गंवा दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत खराब रही। ओपनर फिल सॉल्ट एक रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद पंजाब किंग्स के गेंदबाजों को विराट कोहली और इम्पैक्ट प्लेयर देवदत्त पडिक्कल ने विकेट के लिए तरसा दिया। इन दोनों ने 103 रन की साझेदारी कर टीम को 109 रन तक पहुंचाया। देवदत्त पडिक्कल जब 61 रन बनाकर आउट हुए, तब तक आरसीबी की गाड़ी जीत की पटरी पर रफ्तार पकड़ चुकी थी।
विराट कोहली एक छोर पर अंत तक डटे रहे। उन्होंने 54 गेंदों में 73 रन की नाबाद पारी खेली। देवदत्त पडिक्कल के आउट होने के बाद कोहली ने कप्तान रजत पाटीदार के साथ 34 रन की साझेदारी की। इसके बाद जितेश शर्मा (11) के साथ मिलकर टीम को 159 रन तक पहुंचाया।