आरपीएफ द्वारा रेलवे ई टिकट का अवैध कारोबार करने वाले अरोपियों की धरपकड़ अभियान

 प्रयागराज ।   प्रयागराज मण्डल, रेल सुरक्षा बल द्वारा “मिशन उपलब्ध” के तहत रेलवे आरक्षण ई-टिकटों का अवैध व्यापार करने वालों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत दिनांक 18.01.2023 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज, डिटेक्टिव विंग/ प्रयागराज एवं विजलेंस/मुख्यालय की टीम  द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त पंकज पटेल पुत्र राम मगन सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी गांव-शेखपुर रसूलपुर, थाना-चरवा, जिला कौशाम्बी, उत्तर प्रदेश को अवैध रूप से अपने निजी आईआरसीटीसी आईडी से रेलवे टिकटों का व्यापार करने के उद्देश्य से निकाले गए भूत एवं भविष्य के टिकटों एवं संबंधित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित  गिरफ्तार किया गया।
 जब्त संपत्ति एवं टिकटों का विवरण- एक कंप्यूटर मॉनिटर सीपीयू, कीबोर्ड,माउस, 3 अदद कनेक्टिंग वायर
भविष्य की यात्रा का एक ई टिकट कीमत रुपए 1180.75
भूतकाल यात्रा के 11 ई टिकट जिनकी कीमत रुपए 13,428.95
एक वीवो कंपनी का मोबाइल व नगद धनराशि रुपए 1500/- बरामद हुआ।
अभियुक्त पर रेलवे एक्ट की  धारा 143  के अंतर्गत प्रकरण  पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार  करने वाली टीम-सहायक उप निरीक्षक उमेश कुमार सरोज हमराह स्टाफ RPF पोस्ट प्रयागराज,
सहायक उपनिरीक्षक शिव नरेश यादव हमराह स्टाफ, डिटेक्टिव विंग/ प्रयागराज एवं  जितेन्द्र कुमार सिंह, विजलेंस निरीक्षक/मुख्यालय।
अभियुक्त की कार्य पद्धति- आईआरसीटीसी आईडी dhan231190 से ई टिकट निकालकर जरूरतमंदों को 150 से ₹200 की अधिक कीमत पर बेंचकर व्यापार करता था।

Related posts

Leave a Comment