प्रयागराज। कोरोना वायरस से आमजन को मुक्ति दिलाने और वातावरण को पूर्णतः शुद्ध करने के लिए सोमवार को हिन्दू जागरण मंच की ओर से सुलेमसराय स्थित अय्यप्पा मंदिर में वैदिक रीति रिवाज और मं़त्रोच्चार के बीच विधिवत हवन पूजन किया गया।
हवन पूजन की अगुवाई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रान्त के सह प्रान्त प्रचारक मुनीश ने किया। इस दौरान संघ के तमाम स्वयंसेवकों ने हवन यज्ञ में आहूति डाली। हवन पूजन आचार्य विश्वपति द्वारा सम्पन्न कराया गया। हवन के पश्चात सह प्रान्त प्रचारक मुनीश ने प्रयाग महानगर के प्रबुद्ध नागरिकों से इस वायरस से सावधान रहने का आग्रह किया। कहा कि इससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सभी लोग अपने अपने घरों में वायरस से बचने के लिए हवन आदि करें। हवन में गाय के गोबर से बने उपले और आम की लकड़ी का प्रयोग जरूर करें। जिससे वातावरण में मौजूद तमाम प्रकार के खतरनाक वायरस को समाप्त करने में मदद मिल सके। हवन कार्यक्रम में हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, युवा वाहिनी के महानगर अध्यक्ष सौरभ गौतम, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग शारीरिक प्रमुख प्रभुति कांत, भाग शारीरिक प्रमुख मनीष समेत संगठन के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।