प्रयागराज ! आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत जनपद के 02 चिकित्सालयों क्रमशः दयाल नर्सिंग होम , 1 ए एचआई 0 जी 0 , नीमसरांय मुण्डेरा एवं ईसा , हॉस्पिटल , लेन न0-2 विसनापुरी कालोनी , पोंगहट पुल , प्रयागराज द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत धोखाधड़ी करके मरीजों का इलाज एवं आपरेशन दिखाकर कूट रचित अभिलेखों के आधार पर भुगतान लिया गया । जिसकी सूचना राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा स्टेट हेल्थ एजेंसी को दिए जाने पर स्टेट एंटी फॉड यूनिट ( SAFU ) , स्टेट हेल्थ एजेन्सीज साचीज लखनऊ तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा जॉच की गयी , जिसमें आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत घोर वित्तीय अनियमितता पायी गयी । धोखाधड़ी करके भुगतान प्राप्त करने के प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी द्वारा दिये निर्देश पर संयुक्त निदेशक आयुष्मान भारत योजना उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में गठित जांच समिति द्वारा दयाल नर्सिंग होम पर रूपया -8936200 तथा ईसा हॉस्पिटल पर रू0-1130400 का जुर्माना लगाते हुए प्रशासन द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्टदर्ज कराते हुए उक्त दोनों चिकित्सालयों को सीज किये जाने का निर्देश निर्गत किया गया है ।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...