आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार पर लगाए कई आरोप

प्रयागराज ! आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया था की मौजूदा सरकार सिर्फ ठाकुरो की सरकार  बन कर रह गई है ये सरकार पंडित,बनिया,वैश्य,धोबी,व पिछड़ी जाति के लोगो का शोषण कर रही है इस सरकार में इनकी कही कोई सुनवाई नहीं हो रही है संजय सिंह की बात आज गोरखपुर से भाजपा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल का ये वायरल ऑडिओ आम आदमी पार्टी के आरोपों की पुष्टि करता है
सत्ता पक्ष का  विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल कितना बेबस है कि एक वैश्य परिवार की बेटी की मदद नही कर पा रहा है और  “उत्तर प्रदेश में ठाकुरों का राज चल रहा है” अपराधी, अपराधी होता है उसकी कोई जाति नही होती लेकिन योगी राज में अपराधी की जाति देख कर कार्यवाही की जा रही है आम आदमी पार्टी ने STF को “स्पेशल ठाकुर फ़ोर्स” कहा था जिस पर योगी जी बौखला गये थे लेकिन अब तो उनके इलाक़े से BJP विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल जी स्वयं यू पी की पुलिस पर सवाल खड़ा कर रहे हैं कि वो “ठाकुरों के ख़िलाफ़ कार्यवाही नही करती” आम आदमी पार्टी ने कहा था उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण दलित पिछड़ा सहित तमाम जातियों के साथ अन्याय हो रहा है उनके साथ हत्त्या लूट डकैती अपरहण बलात्कार की घटनायें हो रहीं हैं और उन्हें न्याय नही मिल रहा है अब वो सच भाजपा विधायक के मुँह से सामने आया है भाजपा के विधायकों और कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष है उनकी पीड़ा  सुनने वाला कोई नही है आज एक बार फिर साबित हो गया योगी सरकार जातिवादी सरकार है योगी जी ठाकुरों के नेता हैं उनके लिये काम करें लेकिन 94% जनता के साथ अन्याय न करें उसकी उपेक्षा न करें।
प्रयागराज के जिलाध्यक्ष डॉ० अलताफ अहमद  ने बताया की प्रयागराज में प्रतिदिन लूट ,हत्या ,बलात्कार ,जैसी घटनाये सिर्फ एक जाति को छोड़ सभी जाति के साथ हो रही है ।ऐसी ही एक घटना होलागड ब्लाक के देवापुर गॉव में हुई थी जहाँ एक ब्राह्मण परिवार के सभी पांच सदस्यों की धारदार हथियारों से दिन दहाड़े हत्या करने की कोशिश की गई जिसमे एक बूढ़ी महिला श्रीमती रचना पांडेय को छोड़ सभी की मृत्यु हो गई ।
उत्तर प्रदेश के महासचिव दिनेश सिंह पटेल ने कहा की मुख्यमंत्री को जिलों का नाम बदलने में महारत हासिल है इसलिए उत्तर प्रदेश का नाम बदल कर उन्हें अपराध प्रदेश कर देना चाहिए उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे अपराधों को रोकने में ये सरकार पूरी तरह से फेल है ।

Related posts

Leave a Comment