आपसी विवाद में मरपीट दस महीने बाद मरा युवक

ब्यूरो बहरिया

प्रयागराज ! बहरिया करनाईपुर सिकंदरा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत दलीपुर  गांव में बीते फरवरी  माह में दो पक्षों के बीच  आपसी विवाद हो गया था। जिससे एक व्यक्ति को सिर में गंभीर चोट आ गई थी  युवक कि पत्नी के तहरीर पर मारपीट के तहत मुकदमा लिखा गया था।इस बीच ब्रहस्पतिवार देर रात उपचार के दौरान   उस व्यक्ति की मृत्यु हो गई बता दें कि सुशील कुमार श्रीवास्तव का पड़ोस के ही मनोज कुमार श्रीवास्तव, से  आपसी विवाद था ।इस बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए थे।और जमकर मारपीट हुई इस बीच आरोप है कि विपक्षियों  नें सुशील    कुमार को लाठी डंडे से पीट दिया था। जिससे सुशील कुमार के सिर में गंभीर चोट आ गयी थी । उस चोट के कारण सिर में गांठ बन गयी थी  जिसका इलाज मारपीट के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरिया में किया गया था। लेकिन स्थिति गंभीर देख स्वरूप रानी नेहरू के लिए रेफर कर दिया गया था। इसी बीच सिर में लगी चोट  कैंसर का रूप ले लिया जिससे आज सुबह सुशील कुमार की मौत हो गई सुशील  कुमार की पत्नी पलक श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि हमारे पति को कुछ दिन पहले हुए विवाद में मनोज कुमार श्रीवास्तव , पवन कुमार श्रीवास्तव ,अंजनी श्रीवास्तव   मोहित श्रीवास्तव, आदि लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया था। जिसे सिर में गंभीर चोट आने से मेरी पति की मृत्यु हो गयी पलक ने इन आरोपियों के खिलाफ बहरिया थाने में लिखित तहरीर दी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इन आरोपियों के खिलाफ जो भी धाराएं बनेंगी धारा के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment