आदि महोत्सव ट्राई फेड के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया

विमलेश मिश्र

प्रयागराज! आदि महोत्सव ट्राई फेड जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के  बैनर तले उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र में उप शास्त्रीय गायन श्रीमती सरोज वर्मा वाराणसी के कार्यक्रम  ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक केंद्र के स्टॉल नंबर 65 में रामकृष्ण कर्नाटका के द्वारा लगाई गई दुकान में शुगर को खत्म करने के लिए अंगूठी एवं नेचुरल पैथी की दवाएं तथा कड़ा उपलब्ध है जो शुगर को कंट्रोल करता है बाल को झड़ने से रोकने के लिए हेयर आयल नवरत्न मूंगा मूंगा ओरिजिनल जिसकी कीमत 3से 4हजार है।

Related posts

Leave a Comment