आतंकियों को ठोकने के लिए 56 कमांडो हमेशा रहेंगे तैनात, देवबंद में बोले- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दोपहर में करीब तीन बजे देवबंद पहुंचे। यहां कार्यक्रम स्‍थल के मंच पर मुख्‍यमंत्री का स्‍मृति चिन्‍ह देकर स्‍वागत किया गया। सीएम ने एटीएस कमांडों ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्‍यास किया। इस दौरान सीएम योगी ने छात्र और छात्राओं को टैबलेट और मोबाइल फोन दिए। आतंकवाद को नष्‍ट करने के लिए तैयार होगी कमांडो फोर्स। फायर स्‍टेशन का भी लोकार्पण किया। अपने संबोधन सीएम योगी ने कहा कि युवा देश की ऊर्जा हैं। पहले युवा ऊर्जा के सामने पहचान का संकट था। अब कोरोना में भी युवा आनलाइन पढ़ाई और परीक्षा दे रहे हैं। उन्‍होंंने कहा कि सेंंटर मेें आतंकियों को ठोकने के लिए 56 कमांडो हमेेेेेशा तैनात रहेंगे। इसके आगे मुख्‍यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में आतंकी हमले होते थे और आतंकवादी भी गिरगिट की रंग तरह बदलते थे। ऐसे ही सपा के बबुआ भी बोल रहे हैं कि उनकी सरकार आती तो राम मंदिर बनवा देते। उन्‍हें सपने भी बहुत आ रहे थे। सत्‍ता में थे तब जवाहरबाग व मुजफ्फरनगर में दंगा करवा रहे थे। कार सेवकों पर गोली चलवा रहे थे। अब कम से कम माफी मांग लो। इन्‍हें देखकर गिरगिट भी शरमा जाएगा।ब सत्‍ता मिली थी तो इन्‍होंने पूरे प्रदेश को बेगाना बना दिया था। जब से हमारी सरकार आई है प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ। दंगाई भी सहम गए हैं। गरीबों की संपत्ति कब्‍जाने वाले भी समझ गए हैं कि सरकार का बुलडोजर उनके लिए खड़ा है। लड़कियों के लिए खतरा बनने वालों को पता है कि उनका क्‍या हाल होगा। जो लोग कैराना का पलायन कराते थे वह आज सब्‍जी बेचने को मजबूर हैं। पहले अपराध नियंत्रण पर चर्चा ही नहीं होती है। अभी मैं कुछ दिन पहले गृह मंत्री के साथ आया था तो मां शाकभ्‍भरी विवि की वर्षों की लंबित मांग को पूरा किया।

Related posts

Leave a Comment