“नई शिक्षा नीति: गुणवत्ता, समानता, पहुंच और सामथ्र्य“ पर वेबीनार
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित “नई शिक्षा नीति: गुणवत्ता, समानता, पहुंच और सामथ्र्य“ विषयक वेबीनार में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति ग्रॉस इनरोलमेंट रेशियो की जगह इलिजिबल इनरोलमेंट रेशियो की चिंता करने वाली है। इसी नीति के कारण आठ भारतीय भाषाओं में इंजीनियरिंग के पढ़ाई की अनुमति मिल चुकी है।
रविवार को आयोजित वेबिनार में प्रो. चक्रवाल ने कहा एसेसमेंट और इवेलुएशन प्रोसेस का पुनरीक्षण कार्य प्रगति पर है। एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के निर्माण की घोषणा हो चुकी है। हॉलिस्टिक अप्रोच और फ्रीडम इस शिक्षा नीति के महत्वपूर्ण संदर्भ हैं। मल्टीपल एंट्री एंड एग्जिट प्वाइंट्स इसकी महत्वपूर्ण विशेषताएं हैं। अनेक रेगुलेटरी बॉडीज के समन्वय की व्यवस्था भी शिक्षा नीति में शामिल है। बार काउंसिल और मेडिकल काउंसिल को छोड़कर बाकी सभी प्रकार की नियामक संस्थाएं एक ही छाते के नीचे काम करेंगी। अब मॉडल एजुकेशन रिसर्च यूनिवर्सिटी की व्यवस्था होगी जिसकी सहायता से हम भी ज्ञान विज्ञान में विश्व में अपनी और सशक्त उपस्थिति दर्ज कर पाएंगे।
गुजरात विश्वविद्यालय, अहमदाबाद के पूर्व कुलपति प्रो. नरेश वेद ने कहा कि सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक आवश्यकताओं के परिवर्तन के कारण शिक्षा नीति में हमें परिवर्तन करना पड़ता है। पहले जहां शिक्षा का काम केवल ज्ञान में समृद्धि, अज्ञानता निवारण, मन की शांति आदि था वहीं अब शिक्षा पद प्रतिष्ठा प्राप्ति का साधन बन चुकी है। शिक्षा का व्यवसायीकरण हुआ है। ऐसे में 700 पेजों की राष्ट्रीय शिक्षा नीति विषयक के. कस्तूरीरंगन की रिपोर्ट, जिसमें 635 पेज दस्तावेज के हैं, एल.पी.जी प्रधान नीति है। जहां लिबरलाइजेशन, प्राइवेटाइजेशन एवं ग्लोबलाइजेशन के आलोक में तथा यूनेस्को की शिक्षा घोषणा लर्निंग टु नो, लर्निंग टू डू एंड लर्निंग टू बी का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि आज भारत में पांच प्रकार के विश्वविद्यालय हैं। केंद्रीय, राज्य, डीम्ड, प्राइवेट और राष्ट्रीय संस्थान। इन्हीं की सहायता से विद्या की सभी शाखाओं में इंटीग्रेटेड कोर्स आदि की सहायता से यूनिवर्सिटी और कॉलेज काम कर रहे हैं।
विषय प्रवर्तन करते हुए यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज के डॉ.उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा की गुणवत्ता वृद्धि की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। निजी संस्थान, कोचिंग संस्थान, अच्छे शैक्षिक संस्थान और सरकारी संस्थानों के मध्य खाई का पाटा जाना जरूरी है। निजी और सरकारी क्षेत्रों में शिक्षकों के योग्यताओं और देयों का अंतर भी महत्वपूर्ण है।
वेबीनार के आयोजक, इलाहाबाद विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. राजेश कुमार गर्ग ने कहा कि ज्ञान आज शक्ति बन चुका है। टाइम बाउंड प्रोग्राम, शोध और नवाचार को बढ़ावा दिए बगैर किसी भी शिक्षा प्रणाली को पूर्णता नहीं प्राप्त हो सकती। उन्होंने बताया कि वेबीनार में प्रतिभागिता हेतु देश के 24 राज्यों सहित नेपाल, म्यांमार और यूनाइटेड किंगडम आदि देशों से कुल 753 नामांकन प्राप्त हुए थे। कार्यक्रम का संचालन एस.एस खन्ना महाविद्यालय के डॉ आदित्य मिश्र ने एवं धन्यवाद ज्ञापन यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज की डॉक्टर मंजू तिवारी ने किया।