प्रयागराज।
यूं तो बोर्ड अफसर पूरी परीक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरत रहे, लेकिन उनका विशेष जोर गणित की परीक्षा सकुशल संपन्न कराने पर है. 21 फरवरी को गणित का पेपर है, ऐसे में बोर्ड मुख्यालय से अफसरों को खास सतर्कता बरते के निर्देश दिए गए हैं. स्ट्रॉन्ग रूम पर नजर रखने के साथ-साथ जिलों के उन केंद्रों पर भी नकेल कसने को कहा गया है, जहां गड़बड़ी की आशंका दिख रही हो। बोर्ड सचिव ने परीक्षा की शुचित को हर हाल में बनाए रखने का दिशा निर्देश जारी किया है। सभी शिक्षाधिकारियों से अपना दायित्व बखूबी निभाने का आग्रह किया गया है। गणित के पेपर में पुलिस का हर तंत्र सक्रिय रहेगा। एसटीएफ ने भी परीक्षा को नकल विहीन कराने की कवायद की है। शासन भी अपने स्तर पर पूरी परीक्षा की मानटरिंग कर रहा है। शिक्षाधिकारियों की सतर्कत की वजह से लखीमपुर खीरी आैर बुलंदशहर में दो मुन्ना भाई परीक्षार्थी पकड़े गए हैं। इनके खिलाफ एफआरआई लिखाई गई है। अब तक प्रदेश भर में जिला विद्वालय निरीक्षकों ने 585 टीम गठित कर4719 परीक्षा केंद्रों की निगरानी की है।
यूपी बार्ड में मंगलवार को हाई स्कूल गणित का महत्वपूर्ण परचा है। प्रदेश भर में कुल 8749 परीक्षाकेंद्रों में कुल 22,12692 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा पहली पाली में होगी। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी तैयारी पहले से ही हैं। प्रदेश के सभी शिक्षाधिकारियों से लगातार संपर्क करके वहां की परीक्षा की तैयारी की जानकारी ली जा चुकी है। सबको पत्र लिखकर भी दिशानिर्देश जारी किया गया है। परीक्षा में नकल किसी कीमत पर नहीं होने देने के लिए कहा गया है। पुलिस के अफसरों का भी सहयोग लिया गया है। खुफिया विभाग भी अपने स्तर से सक्रिय है। शासन स्तर से भी परीक्षा की मानिटरिंग की जा रही है। कंटृोल रूम 24 घंटे सक्रिय है। कोई भी व्यक्ति यहां शिकायत दर्ज करा सकता है।
—-
हाईस्कूल गृहविज्ञान में पांच और इंटर भूगोल में दस फीसदी परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
प्रयागराज।
यूपी बोर्ड की सख्ती की वजह से आसान विषयों की परीक्षा में भी परीक्षार्थी केंद्रों तक नहीं पहुंच रहे हैं। सोमवार को हाई स्कूल गृह विज्ञान में पांच फीसदी और दितीय पाली इंटर भूगाेल में दस फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र तक पहुंचना मुनासिब नहीं समझा। इंटर लेखाशास्त्र परीक्षा में भी पांच छह फीसदी ने परीक्षा छोड़ दी।
बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि हाईस्कूल प्रथम पाली में गृहविज्ञान परीक्षा में कुल 53,560 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। इस विषय में प्रदेश भर में कुल 901020 परीक्षा पंजीकृत हुए थे। इसी प्रकार इंटर लेखाशास्त्र में 58209 परीक्षार्थियों में 3246 ने परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंचे।इंटर भूगोल में कुल 366270 परीक्षार्थियों में 33 442 ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षार्थियों के परीक्षा छोड़ने के मामले को बोर्ड ने गंभीरता से लिया है। इस संबंध में पंजीकृत विद्वालयों से परीक्षा के इसको लेकर पूछताछ की योजना है।