आज “संविधान मान स्तम्भ दिवस “मनाएगी सपा

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी “संविधान मान स्तम्भ दिवस के रूप में मनाएगी। सपा नेतृत्व द्वाराजारी पत्र के अनुसार 26जुलाई 1902को कोल्हापुर में  राजर्षी छत्र पति शाहू जी महाराज द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले जी की प्रेरणा से समाज के शोषित, पिछड़े, पीड़ित, दबे कुचले लोगों को नौकरियों में आरक्षण देने की शुरुआत की थी।
सपा मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर के अनुसार बृहस्पतिवार को पार्टी के जिला कार्यालय जार्जटाउन में सुबह 11बजे से सपा के जिला एवं महानगर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में संविधान में बाबा साहब अम्बेडकर द्वारा प्राविधान किये गए आरक्षण के अधिकारों और भाजपा सरकार द्वारा निजीकरण करके इसे खत्म करने के कुचक्र किये जाने पर चर्चा की जाएगी तथा किसी भी हाल में समाज के कमजोर वर्गों के हितों को लेकर समझौता नहीं करने और निरंतर संघर्ष को तेज करने का संकल्प लिया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment