प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज का स्थापना दिवस समारोह 5 नवम्बर 2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे आयोजित किया जाएगा स्थापना दिवस समारोह की ऑनलाइन अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी।
मुक्त विश्वविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि मुख्य समारोह विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर स्थित लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ नरेन्द्र कुमार सिंह गौर तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री अनंत विजय, नई दिल्ली होंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, भारत सरकार श्री जगत प्रकाश नड्डा का स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर वीडियो संदेश प्रसारित किया जाएगा। तिलक सभागार में कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल का अध्यक्षीय उद्बोधन आनलाइन प्रसारित किया जाएगा।
स्थापना दिवस समारोह के तकनीकी सत्र में 5 नवम्बर 2024 को अपराह्न 3:00 बजे उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर एम पी दुबे, भारत में दूरस्थ शिक्षा – पहचान के संकट से जूझता अतीत, वर्तमान चुनौतियां तथा भविष्य की संभावनाएं विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में स्थापना दिवस व्याख्यान देंगे। तकनीकी सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम करेंगे।