आज निकलेगी बाबा धाम मे भूतभावन की शोभा यात्रा

प्रतापगढ़। महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर आज गुरूवार की सायं बाबा घुइसरनाथ धाम मे परम्परागत बाबा घुइसरनाथ जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी। बाबा के वरदानी परिवार कुंभापुर के सौजन्य से भूतभावन भगवान शिव की शोभा यात्रा कुंभापुर गांव से शाम चार बजे बाबा धाम पहुंचेगी। संयोजक घुइसरनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष अरविंद यादव ने श्रद्धालुओं से शोभा यात्रा मे शामिल होने का आहवान किया है। शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर बुधवार को समिति के संजय यादव, अम्बुज मिश्र, रामेश्वरनाथ यादव, संदीप यादव, विकास, शिवमंगल यादव, अमित यादव आदि ने श्रद्धालुओं के साथ बैठक कर मंत्रणा की।

Related posts

Leave a Comment