प्रयागराज । देश के सबसे पुराने पेशेवर संस्थानों में से एक, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की स्थापना के उपलक्ष्य में हर साल 1 जुलाई को सीए दिवस मनाया जाता है लायंस क्लब ऑफ इलाहाबाद अभिनव के अध्यक्ष विनय रंजन ने सीए अनिल गुप्ता, सीए रक्ताभ भास्कर और सीए अमित अग्रवाल को मोमेंटो, सर्टिफिकेट और सॉल देकर समानित किया । इस ओसर पर सीए अनिल गुप्ता ने कहा की आज के समय में सीए की एहम भूमिका है l हर एक सफल व्यापारी के पीछे सीए का महत्वपूर्ण योगदान होता है lकिसी भी कंपनी और बयापारी को उनके अकाउंट को मेंटेन करने और सरकार की योजना का लाभ दिलाने मैं सहयोग करते है l ताकि एक व्यापारी आपने व्यापार को सुचारू रूप से कर सके l
सीए अनिल गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय डॉक्टर डे पर डॉक्टर राहुल दीक्षित डॉक्टर पंकज गुप्ता और डाक्टर रंजन बाजपेई को स्मृति चिन्ह, सर्टिफिकेट और सॉल देकर समानित किया । इस अवसर पर मोहित पांडे, दिलीप सिंह, मनोज सिंह, विकाश सिंह, जितेंद्र प्रकाश, राजीव मिश्रा (APS) अनूप कुमार मिश्रा, अविनाश वर्मा , रूपाली आदि लोग उपस्थित रहे ।