प्रयाग के चिकित्सकों द्वारा डॉ.प्रीतमदास आडीटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन
प्रयागराज। देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरा होने पर मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रयागराज के चिकित्सकों द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों के अभिनंदन की एक शाम रंगमंच का आयोजन किया गया है। दी क्रिएटिव सोर्स ऑफ मेडिकल फ्रेटरनिटी ऑफ प्रयागराज, चिकित्सक परिवार द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम डॉ प्रीतम दास ऑडिटोरियम मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में 3 जुलाई को शाम 6 बजे से आयोजित किया गया है। इसे लेकर भारत के विभिन्न विविधताओं को दर्शाती मंचीय प्रस्तुतियों हेतु कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। रंगमंच के दौरान प्रस्तुतियों की श्रृंखला में गणेश वंदना, शिव तांण्डव, संगीत,लोकनृत्य के अलावा चिकित्सकों द्वाराआजादी आंदोलन के दिनों जननायकों द्वारा किए गए संघर्षों पराधारित वृत्तचित्र नाटक की प्रस्तुतियां भी रंगमंच को गौरवान्वित करेंगी। प्रयागराज चिकित्सक परिवार ने प्रयाग के प्रबुद्धजनों को अपनी गरिमापूर्ण उपस्थिति द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने का आवाहन किया गया है।