प्रयागराज । सीएमपी डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक विशेष शिविर के छठवें दिन का कार्यक्रम डा० ज्योति वर्मा एवं डा० अनुराधा सिंह की अध्यक्षता में महाविद्यालय के सभागार में आयोजित हुआ। जिसमें महिला शाखा की इकाई ३० एवं ३२ की स्वयं सेविकाएं मौजूद रहीं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा० सरोज सिंह ( पूर्व विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग,सीएमपी डिग्री कॉलेज) एवं उप-प्राचार्या डा० नीता सिन्हा रहीं। तथा साथ ही डॉक्टर हेमलता पन्त,डॉक्टर निधि,डॉक्टर चारु एवं डॉक्टर सुधी, की उपस्थिति रही। डा० सरोज सिंह ने स्वयंसेविकाओ को अपनी अमृत वाणी से अभिसिंचित किया।
आज का मुख्य कार्यक्रम आशू भाषण प्रतियोगिता रहा जिसका विषय भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन था। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत स्वयंसेविकाओ ने उल्लासपूर्वक प्रतिभाग किया, जिसकी विजेता विष्णुप्रिया, इशा उपाध्याय,लक्ष्मी यादव एवं वारिधि अग्रवाल रहीं।
पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ जिसमें ५ दिनों से चल रहे शिविर के दौरान प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।
जिसमें निबंध प्रतियोगिता की प्रथम विजेता सृष्टि त्रिपाठी और वारिधि अग्रवाल द्वितीय विजेता वैष्णवी गुप्ता, इशी त्रिपाठी और दामिनी गौतम, तृतीय विजेता जया त्रिपाठी और लक्ष्मी यादव रहीं।
हस्तकला प्रतियोगिता की प्रथम विजेता प्रीति यादव, द्वितीय विजेता जानवी पांडे और रिचा कुशवाहा, तृतीय विजेता वारिधि अग्रवाल एवं सृष्टि त्रिपाठी रहीं।
आज़ादी का अमृत महोत्सव के विषय पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता के प्रथम विजेता वारिधि अग्रवाल और तनिषा सरोज, द्वितीय विजेता चार्वी मिश्रा, मुस्कान गुप्ता और लक्ष्मी यादव, तृतीय स्थान पर ईशा कुमारी और काजल गुप्ता रहीं।
अंत में सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका के रूप में सृष्टि त्रिपाठी और चार्वी मिश्रा को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।आज के कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेविका सृष्टि त्रिपाठी द्वारा सकुशल संपन्न हुआ।