2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ रहे विधायक रमेश बिंद के ऊपर दर्ज आचार संहिता उल्लंघन मामले की सुनवाई करते हुए प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आनंद कुमार उपाध्याय ने दोषमुक्त कर दिया।
भदोही से भाजपा के वर्तमान सांसद रमेश बिंद 2017 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी से मझवां विधानसभा क्षेत्र से विधायकी का चुनाव लड़ रहे थे। उस समय वह मझवां से विधायक थे। 13 जनवरी 2017 को उड़नदस्ता प्रभारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, उप निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह, यातायात प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने मुंहकूचवा से रॉबर्टसगंज चौराहे के पास चुनाव लड़ रहे रमेश बिंद की स्कॉर्पियो को रोका। इसमें सात व्यक्ति बैठे थे।