प्रयागराज। वेदांत बेशिक सेवा संस्थान मे अखिल भारतीय श्री रामानुज वैष्णव समिति आचार्य बाड़ा प्रयागराज भारत के आम सभा की वैठक ज0गु0रा0 श्री स्वामी अच्युत प्रपन्नाचार्य की अध्यक्षता में आज हुई। बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री स्वामी सारंगधराचर्य,राष्ट्रीय महामंत्री डॉ कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य कौशलजी महाराज, उपाध्यक्ष श्री शालिग्रामाचार्य, उपाध्यक्ष श्री कृष्णबिहारी तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री चक्रपाणि, उपमंत्री श्री नरसिंह नारायण नागेश, सहमंत्री श्री रंगनाथाचार्य रंजन जी, कौशलेंद्राचार्य गनियारी, विश्वनाथ जी कतरासिन, परशुरामाचार्य तरेत पाली, देवाचार्य खटपटा, रविनंदन जी रवि, रामभूषणाचार्य, अनंताचार्य, लछमीकांताचार्य, हुल्लासगंज, रविरंजनाचार्य लछमन भवन अयोध्या तथा रामनारायणाचार्य राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सैकड़ों पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। उसके बाद प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय में मेलाधिकारी अरविंद सिंह चौहान से मुलाकात हुई। और हरिश्चन्द्र मार्ग पर 06 नंबर पीपापुल निर्माण, अभिलेख अनुसार भीम आवंटन, सभी को अनिवार्य रूप से क्रमशः 4-4 नल विद्युत, शौचालय देने, 150 बीघा जमीन,आचार्य बाड़ा को देने, आदि की मांग रखी गई। मेलाधिकारी ने सभी मागो को गंभीरता से सुना, और पूर्ण करने का आश्वासन दिया। खास तौर पर हरिश्चन्द्र पर पीपा पुल बनाने का निर्णय कराने का भरोसा दिलाया।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...