आचरण मे निहित है भगवान की कृपा का फल- आचार्य अतुल जी

 प्रतापगढ़। क्षेत्र के भेभौरा गांव मे शिव मंदिर के समीप हो रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ मे मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमडी दिखी। कथाव्यास प्रयागराज के अतुल जी महराज ने कहा कि भगवान स्वयं मे संसार की हर स्थिति व परिस्थिति से सर्वसमय भिज्ञ रहा करते है। प्राणी के हर रीति और नीति के आचरण के आधार पर ही भगवान की कृपा का फल सुनिश्चित हुआ करता है। कथायज्ञ मे पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि जिस क्षेत्र मे धर्म तथा ज्ञान का संदेश जागृत रहा करता है, वह क्षेत्र सदैव उन्नतशील पुण्य अर्जित किया करता है। उन्होनें कहा कि भागवत का महत्म्य यही है कि हमें अपने जीवन के हर पल को दीन-दुखियों की सेवा तथा अत्याचार व अन्याय से परेशान की सुरक्षा की भावना बलवती रखनी चाहिए। कथाव्यास अतुल जी महराज ने आयोजन समिति की ओर से पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी को आध्यात्मिक सम्मान् भी प्रदान किया। कथा का संयोजन समाजसेवी कृष्णदत्त मिश्र व रानी मिश्रा ने किया। इस मौके पर प्रकाशचंद्र मिश्र, विशालमूर्ति मिश्र, आचार्य राजेश मिश्र, त्रिवेणीधर शुक्ल, अशोक शुक्ल, विद्यासागर मिश्र, हरीश शुक्ला, दीपक मिश्र, सुनील मिश्र, शंकरदत्त मिश्र, पं. रामफेर पाण्डेय, विनय शुक्ला, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह आदि रहे। 

Related posts

Leave a Comment