आग से गृहस्थी खाक कोई मदद नहीं, दलित परिवार दाने दाने को मोहताज

कौशांबी ! कौशांबी नगर पंचायत पूरब पश्चिमशरीरा के शिवाला टोला जिला पंचायत इण्टर कालेज के पास की दलित बस्ती मे आग लगने से एक परिवार के घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया ।सूचना के बाद  राजस्व कर्मचारी मौके पर मौजूद ।नगर पंचायत के पश्चिमशरीरा शिवाला टोला निवासी मित्तल पुत्र देवी सरोज परिवार के साथ धान की कटाई करने गया था उसकी मा बकरी चराने गई ।बुधवार देर शाम जब घर लौटे तो देखा घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया पडोसी आग बुझा रहे थे ।मित्तल के मा का आरोप है किसी ने आग लगा दी है ।उसके घर मे खाने के लिए एक दाना भी नही बचा है ।मजदूरी मे मिला धान भी जल गया |पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है ।आग लगने की सूचना लेखपाल को दी गई है लेखपाल अर्जुन कानूनगो कन्हैया तिवारी पीड़ित के घर जांच करने पहुंचे|परिवार के खाने की व्यवस्था कैसे होगी ।यदि सरकारी विभाग द्धारा राशन की व्यवस्था न की गई तो कैसै जिएगा परिवार ।

Related posts

Leave a Comment