आगामी त्यौहार मुहर्रम को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

प्रयागराज।
आगामी त्यौहार को लेकर होलागढ़ थाने के नए थानाध्यक्ष सन्दीप कुमार ने थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक बुलाई बैठक की अध्यक्षता एस एस आई रविंद्र यादव ने की उन्होंने लोगों को बताया कि आगामी त्यौहार के दृष्टिगत अगर कहीं पर किसी प्रकार की अब्यवस्था हो तो पुलिस या राजस्व टीम को सूचित करें।सौहार्दपूर्वक त्यौहार को मनाये व आपसी भाईचारा को भी निभाएं।कुछ लोगो ने जलभराव जैसी समस्या को बताया जिसे थानाध्यक्ष ने नोट किया व समस्या का निराकरण करवाने का आश्वासन दिया।उक्त अवसर पर लगभग थाने का समूचा स्टाप व क्षेत्र  पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान  के साथ में गणमान्य लोगो में रामजी शुक्ल बुन्देल सिंह मुन्ना अंसारी राजू मिस्त्री सुफियान अंसारी वसीम अंसारी व सरफराज अहमद मंगलापति शर्मा के साथ सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम की ब्यवस्था श्रीनिवास दीवान व अनिरुद्ध दीवान व उनके सहयोगियों ने की।

Related posts

Leave a Comment