आगामी कुंभ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत रेल एवं सिविल प्रशासन के मध्य समन्वय बैठक आयोजित

प्रयागराज  । प्रयागराज मंडल में मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज मण्डल  मोहित चंद्रा की अध्यक्षता में आगामी कुंभ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत रेल एवं सिविल प्रशासन के मध्य समन्वय बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में सिविल प्रशासन की ओर से कमिश्नर प्रयागराज मंडल  विजय विश्वास पंत, पुलिस महानिरीक्षक  चंद्र प्रकाश, जिलाधिकारी प्रयागराज  संजय कुमार खत्री एवं पुलिस आयुक्त  रमित शर्मा सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं रेल प्रशासन की ओर से अपर मण्डल रेल प्रबंधक, सामान्य  संजय सिंह सहित अन्य अधिकारीगण सहित उत्तर रेलवे एवं पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी भी उपस्थित रहे।उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए मण्डल रेल प्रबंधक  ने कहा कि कुम्भ 2025 को ध्यान में रखते हुए हम सभी को दिसम्बर 2024 तक कुम्भ मेले से सम्बंधित सभी कार्य संपन्न कर लेने होंगे, और इन बड़े कार्यों को पूर्ण करने के लिए अब हमारे पास अधिक समय नहीं है | इसके साथ ही मंडल रेल प्रबंधक  ने  उपस्थित जिला प्रशासन के सभी अधिकारीयों को आश्वस्त किया कि प्रयागराज में आयोजित होने वाले सबसे बड़े मानव समागम कुंभ मेला में रेल प्रशासन से पूर्ण सहयोग मिलेगा। बैठक में कुम्भ 2025 हेतु बनने वाले ROB और RUB पर विशेष रूप से चर्चा हुई जिसमें अंदावा चौराहे के निकट RUB, जसरा बाजार रेलवे क्रासिंग पर ROB/RUB, सरांयचंडी रेलवे क्रासिंग ROB, C.O.D.रोड छिवकी पर ROB, एयरपोर्ट हेतु बनने वाले चौफटका ROB पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई|
इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने कहा की जो भी कार्य लंबित हैं उनपर संयुक्त बैठकें कर के हम जल्द से जल्द निराकरण कर सकते है| आगे अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि इस बार सूबेदारगंज स्टेशन से भी ट्रेनों का सञ्चालन करने का प्लान है इसके लिए सुबेदारगंज में 2 और प्लेटफार्म बनाने का कार्य शीघ्र पूरा किया जायेगा | |इस दौरान उन्होंने बताया कि निरंजन पुल को  दो अतिरिक्त रेल मार्ग के लिए चौड़ा किया जाना है। बैठक में सभी रेलवे स्टेशनों पर संयुक्त रूप से निरीक्षण कर गैप एनालिसिस करने पर भी चर्चा हुई। साथ ही रेलवे स्टेशनों के संपर्क मार्गो को चौड़ा करने के प्लान पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर कमिश्नर प्रयागराज मंडल  विजय विश्वास पंत ने कहा की कुम्भ 2025 के सभी कार्यों को समय से पूर्ण किया जाना हमारी प्राथमिकता है| उन्होंने आगे यह भी कहा की सभी विभागों के समन्वय रूप से कार्य करने से ही इन सभी कार्यों को समय से पूरा किया जा सकता है| जिला प्रशासन द्वारा प्रयागराज से लखनऊ, वाराणसी एवं अयोध्या के लिए वंदे भारत और वंदे मेट्रो जैसी हाई स्पीड इंटरसिटी ट्रेनों को चलाने की भी रेल प्रशासन से मांग की गई।

Related posts

Leave a Comment