बैंगलोर से मिली हार के बाद ऐडन मार्करम ने हैदराबाद के कप्तान ने हार के कारणों पर चर्चा की। मार्करम ने बल्लेबाजों का बचाव किया। साथ ही आखिरी मुकाबले को लेकर अपनी रणनीति पर भी खुलकर बात की। मार्करम ने कहा कि टीम की निगाहें युवा खिलाड़ियों पर है।दरअसल, हैदराबाद और बैंगलोर के बीच खेले गए आईपीएल के 65वें मैच में SRH को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया। 187 रन के लक्ष्य विराट कोहली और फॉफ डु प्लेसिस के आगे छोटा साबित हुआ। दोनों ने पहले विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी कर मैच एक तरफा कर दिया। बैंगलोर ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच के बाद मार्करम ने कहा, “हमने अच्छी बल्लेबाजी की। हां, पावरप्ले में कुछ और रन बन सकते थे। हालांकि, फिर भी यह एक अच्छा स्कोर था। हम जीत के लिए ही आए थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उम्मीद है कि हम अपना आखिरी मुकाबला जीतकर इस अभियान को खत्म करेंगे। फॉफ डु प्लेसिस और विराट की साझेदारी पर मार्करम ने कहा, “फॉफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने बेहतरीन पारियां खेली। हमारी निगाहें कुछ युवा खिलाड़ियों पर हैं। क्लासेन ने एक बेहतरीन पारी खेली, लेकिन हमें दुख है कि शतकीय पारी के बावजूद हमें हार मिली।”हैदराबाद का आखिरी मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा। मैच 21 मई को खेला जाएगा। यह मुंबई के लिए महत्वपूर्ण है। अगर मुंबई, हैदराबाद से हार जाती है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में हैदराबाद अपना आखिरी मैच जीतकर इस सीजन यादगार विदाई लेना चाहेगा।