आखिरकार आरसीबी को घर पर नसीब हुई जीत, राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से दी मात

आईपीएल 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। जिसे आरसीबी ने 11 रनों से जीत लिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ये घर पर पहली जीत थी। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी।

 

वहीं 206 रनों का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन वैभव 12 गेंदों में 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जबकि यशस्वी ने 19 गेंद में 49 रन की धमाकेदार पारी खेली। राजस्थान के कप्तान रियान परगा ने 10 गेंद में 22 रन बनाए। नितीश राणा ने 22 गेंद में 28 रन बनाए, शिमरोन हेटमायर 8 गेंद में 11 ही रन बना सके। तो ध्रुव जुरेल ने 34 गेंद में 47 रन की पारी खेली। जोफ्रा आर्चर बिना खाता खोले हीआउट हुए। शुभम दुबे 12 रन ही बना सके। हसरंगा ने एक रन बनाया।

 

वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी को सातवें ओवर में पहला झटका फिल साल्ट के रूप में लगा। फिल साल्ट ने 23 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए। हसरंगा ने उन्हें आउट किया। विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के बीच दूसरे विकेट के लिए 51 गेंद में 95 रन की साझेदारी हुई। कोहली 42 गेंद में 70 रन बनाकर आउट हुए। आर्चर ने कोहली को आउट किया। कोहली ने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए।

 

देवदत्त पडिक्कल ने 27 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रन बनाए। उन्हें संदीव ने आउट किया। कप्तान रजत पाटीदार कमाल नहीं दिखा पाए और महज एक रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। टिम डेविड 15 गेंद में 23 रन बनाकर आखिरी गेंद पर आउट हुए। जितेश शर्मा ने 10 गेंद में 29 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए संदीप शर्मा ने दो विकेट लिए जबकि वानिंदु हसरंगा और जोफ्रा आर्चर ने एक एक विकेट झटका।

Related posts

Leave a Comment