आकाशीय बिजली गिरने से दो दर्जन बकरियो की मोत,

चाकघाट से प्रमोद बाबू झा, जहा मौसम की पहली बारिश से किसानो के लिये खरीफ की प्रमुख फसल धान की बेहन के लिये लाभदायक रही वही
चाकघाट थाना के अतरैला चिल्ला ग्राम के बीच परवा हनुमान मंदिर के पास आकाशीय बिजली गिरने से दो दर्जन के करीब बकरियों  की मौत हो गयी , वता दे कि बकरिया चिल्ला खुर्द के माझी परिवार की है ,जो  बकरियों को चराने ले  गए थे इस दौरान बारिश के चलते आम के पेड़ के नीचे बकरिया  थी,जबकि बकरियां चराने गए लोग मंदिर के चौपाल में  थे  ,
(4): गरीब मजदूर की तीन भैसो की आकाशीय विजली से मौत, नारीबारी,से प्रमोद बाबू झा , शंकरगढ़ अंतर्गत सुरबल चंदेल गाव के ननकू हरिजन की तीन भैसे आकाशीय बिजली गिरने से मर गयी ,प्रधान राम प्रकाश सिंह ने शासन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों का का ध्यान आकृष्ट कराते हुये गरीब मजदूर को सहायता दिलाना जरूरी वताया

Related posts

Leave a Comment