आकाशीय बिजली गिरने से एक ही गाँव के दो युवकों की मौत

शंकरगढ़ (प्रयागराज)। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही गांव के दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई । घटना की सूचना जैसे ही गाँव वालों को पता चला तो पूरे गांव में मातम फैल गया । घटना मंगलवार शाम की बारा थाना क्षेत्र के ओसा गांव की है।
                   बताया जाता है कि ओसा गांव के राजेश विश्वकर्मा 36 वर्ष पुत्र रामचंद्र तथा मुसीबत लाल 20 वर्ष पुत्र नत्थू  मंगलवार को लगभग शाम के 3:00 बजे घर से कुल्हाड़ी लेकर गाँव के पूरब मटियार खेत की तरफ लकड़ी काटने गया था। लेकिन जब देर शाम तक दोनों वापस नहीं आए तो राजेश विश्वकर्मा की पत्नी उन्हें ढूंढने के लिए गांव के पूरब मटियार की तरफ निकली।  गांव से लगभग 1 किलोमीटर पूरब जब वह एक लहसोरा के पेड़ के नीचे पहुंची तो देखा कि दोनों लोग मृत अवस्था में पड़े हैं तथा उनके कपड़े जले हुए हैं। वह रोने बिलखने लगी।  एक महिला की रोने की आवाज सुनकर गांव के कुछ लोग उस और गए वहां देखा तो राजेश व मुसीबत मृत अवस्था में पड़े थे तथा उनके कपड़े जले हुए थे । वहीं से लोगों ने 112 तथा बारा थाने को फोन कर सूचना दी।
                 घटना की सूचना प्राप्त करते ही थानाध्यक्ष बारा हमराहीओं के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लाश का पंचनामा कराया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
             पोस्टमार्टम के बाद आज जब लाश गांव आई तो दोनों घरों में कोहराम मच गया घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को होने पर आज हल्का लेखपाल तथा  तहसीलदार बारा गांव में जाकर मौका मुआयना किया व पीड़ित परिजनों को शासन की तरफ से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

Related posts

Leave a Comment