आई०सी०एस०ई० बोर्ड में टॉप रैंक लाने वाली बेटियों को सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बधाई दी

प्रयागराज 26 जुलाई 2022।प्रधानमंत्री जी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे को साकार रूप देते हुए आई०सी०एस०ई० बोर्ड में टॉप रैंक लाने वाली बेटियों तविषि श्रीवास्तव 99.5 , श्रेया श्रीवास्तव 99.5, व वंशिका शर्मा 99.25 प्रतिशत के आवास पर सोमवार को श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ,पूर्व मंत्री व विधायक,शहर पश्चिमी, प्रयागराज ने पहुँचकर उनको आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।तवीषि श्रीवास्तव से बातचीत में उसने कहा की वह इंजीनियरिंग करने के बाद इंडीयन एडमिनिस्ट्ट्रेटिव सर्विस(IAS) की परीक्षा देनी चाहती है आईएएस बनने की तमन्ना है और वंशिका शर्मा इसरो में वैज्ञानिक बनाना चाहती है।

Related posts

Leave a Comment