अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सितंबर महीने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड के लिए खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है। इसमें पुरुष और महिला के तीन-तीन खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है। इनमें से एक-एक खिलाड़ी को वोटिंग के आधार पर अवॉर्ड दिया जाएगा। लिस्ट में अलग-अलग कैटेगरी में भारत के तीन स्टार खिलाड़ी हैं। पुरुषों में भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल को नामित किया गया है। वहीं, महिलाओं में स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर को नामित किया गया है। आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए चुने गए सभी क्रिकेटरों ने महीने के दौरान वनडे और टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन ने न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वहीं, रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल ने एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया था। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी।ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्रीन ने सितंबर में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए अपना पहला नॉमिनेशन प्राप्त किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में वह सिर्फ दो मैच में खेले थे। इसमें उन्होंने एक मैच में नाबाद 89 रन समेत कुल दो पारियों में 109.62 के स्ट्राइक रेट से 114 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में भी जगह दी गई। इसमें भी ग्रीन ने अपना फॉर्म जारी रखा। वही तीन मैचों में 118 रन के साथ सीरीज के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने सीरीज में दो अर्धशतक लगाए। वहीं, भारत के अक्षर पटेल भी पहली बार प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए हैं। सितंबर में अक्षर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 11.44 की औसत से कुल नौ विकेट लिए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 5.72 का रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में अक्षर ने 17 रन देकर तीन विकेट, नागपुर में 13 रन देकर दो विकेट लिए और हैदराबाद में 33 रन देकर तीन विकेट लिए। पाकिस्तान के रिजवान मौजूदा समय में टी20 के नंबर एक बैटर हैं। सितंबर महीना उनके लिए शानदार रहा था। उन्होंने एशिया कप में अपनी बल्लेबाजी से काफी तारीफ हासिल की थी। टूर्नामेंट में उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए थे। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा। सीरीज में सितंबर में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों में उन्होंने 315 रन बनाए। पिछले महीने रिजवान ने कुल मिलाकर 10 मुकाबलों में 69.12 की औसत से 553 रन बनाए।
Related posts
-
मुंबई ने लगाया जीत का चौका, हैदराबाद को सात विकेट से हराया; बोल्ट के बाद रोहित चमके
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस... -
ईशान किशन ने खुद मारी पैर पर कुल्हाड़ी, अपील से पहले लौटे पवेलियन; अंपायर और पांड्या भी कन्फ्यूज
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर छोटी पारी खेलकर आउट हो गए।... -
ऑलराउंड प्रदर्शन से जीती मुंबई इंडियंस, अंक तालिका में हुआ बड़ा बदलाव
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस...