आईसीसी ने बुधवार को वनडे की ताजा बैटिंग रैकिंग जारी की है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम जहां पहले स्थान पर है तो वहीं, इन्हीं हमवतन फखर जमान को न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी अच्छी बल्लेबाजी का फायदा मिला। वह तीन स्थान की लंबी छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वैन डेर डूसन को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है।
आईसीसी की ताजा जारी बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के बल्लेबाजों का दबदबा बरकरार है। पहले और दूसरे स्थान पर पाक खिलाड़ियों का कब्जा है। वहीं, पांचवें स्थान पर भी पाकिस्तान के इमाम-उल-हक मौजूद है। टॉप 5 में भारत का मात्र एक बल्लेबाज अपनी जगह बनाने में सफल हुआ है। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल 7738 अंक के साथ चौथे स्थान पर काबिज हैं।
विराट कोहली और रोहित टॉप टेन में शामिल
विराट कोहली सातवें और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 9वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर छठवें पायदान पर मौजूद हैं। वहीं, गेंदबाजी में जोश हेजलवुड टॉप पर बने हुए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर भारत के मोहम्मद सिराज काबिज हैं। तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टॉर्क मौजूद हैं। चौथे और पांचवें पायदान पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और मैट हैनरी का नाम दर्ज है।आलराउंडर की लिस्ट में बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब-अल-हसन मौजूद हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नवी हैं, तीसरे स्थान पर इन्हीं के हमवतन राशिद खान मौजूद हैं। चौथे स्थान पर जिम्बाब्वे के स्टार खिलाड़ी सिकंदर रजा का नाम हैं। वहीं, ओमान के खिलाड़ी ने टॉप 5 में जगह बनाई है। जीशान मकसूद 252 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं। भारत का कोई खिलाड़ी टॉप 5 में जगह नहीं बना सका।