आईपीएल से पहले ‘रॉकस्टार’ बने CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

आईपीएल के 16वें सीजन का 31 मार्च को होने वाला है। टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस का सामना चार बार खिताब जीच चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) से होगा। आईपीएल की तैयारी के लिए सीएसके के अधिकतर खिलाड़ी चेन्नई पहुंच चुके हैं। वह एमए चिदंबरम स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से लगातार फोटो और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। इसी बीच, बुधवार (15 मार्च) को एक वीडियो सीएसके ने शेयर किया है, जिसमें टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नए अवतार में नजर आ रहे हैं।

धोनी टीम के अन्य तीन साथियों के साथ किसी विज्ञापन और प्रोमो की शूटिंग में लगे हैं। इस दौरान उनके हाथ में गिटार दिख रहा है। धोनी किसी रॉकस्टार से कम नहीं लग रहे। वह एक रॉकस्टार की तरह गिटार के साथ पोज दे रहे हैं। धोनी के साथ टीम के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, ऑलराउंडर शिवम दुबे और तेज गेंदबाज दीपक चाहर मस्ती कर रहे हैं।हाल ही में चार बार की चैंपियन टीम ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें धोनी अभ्यास के दौरान शक्तिशाली शॉट लगा रहे थे। वह गेंद को लगातार चौके-छक्कों के लिए बाहर भेज रहे थे। चेन्नई द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया।
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पिछले सीजन में 14 में से 10 मैचों में हारी थी। उसे सिर्फ चार जीत मिली थी। चेन्नई के आठ अंक थे। उसके चिर-प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के भी आठ ही अंक थे, लेकिन वह नेट रनरेट में पीछे रहा था। मुंबई की टीम 10वें पायदान पर रही थी। टॉप-4 में दो नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाएंट्स रही थीं। गुजरात ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब पर कब्जा किया था।

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉन्वे, ऋरुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, शुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महीश तीक्ष्णा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख राशिद, निशांत सिंधू, अजय मंडल, भगत वर्मा।

Related posts

Leave a Comment