आईपीएल के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होनी है। यह पिछले साल की तरह बड़ी नीलामी नहीं होगी। 10 टीमों के पास कुल 87 जगह ही खाली है। पिछले साल आईपीएल नीलामी में कई बड़े खिलाड़ी नहीं बिके थे। उनमें से कुछ ने इस बार भी अपना नाम दिया है। वहीं, कुछ खिलाड़ी अन्य टी20 लीगों में खेलते नजर आएंगे। कई क्रिकेटरों को तो पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में जगह मिल गई है।
पीएसएल 2023 के लिए खिलाड़ियों को ड्राफ्ट सिस्टम के जरिए छह टीमों ने अपने दल में शामिल किया है। ड्राफ्ट सिस्टम में प्लेटिनम, डायमंड, सिल्वर, गोल्ड और सप्लीमेंट्री कैटेगरी हैं। प्लेटिनम और डायमंड कैटेगरी को शीर्ष श्रेणी में है। पिछली बार आईपीएल नीलामी में नहीं बिकने वाले खिलाड़ियों को भी इसमें शामिल किया गया।
रहमानुल्लाह गुरबाज पिछले सीजन की आईपीएल नीलामी में नहीं बिके थे
आईपीएल 2022 के लिए दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी इमरान ताहिर, आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोश लिटिल, अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान, इंग्लैंड के जेम्स विंस और अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज नहीं बिके थे। गुरबाज को बाद में गुजरात टाइटंस ने जेसन रॉय के हटने के कारण टीम में शामिल किया था। उन्हें इस साल गुजरात ने कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ ट्रेड किया। गुरबाज अब कोलकाता के लिए आईपीएल में खेलेंगे।
इमरान ताहिर को कराची किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया
चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व स्पिनर इमरान ताहिर को प्लेटिनम कैटेगरी के तहत कराची किंग्स ने अपनी टीम मे लिया। वहीं, जोश लिटिल को प्लेटिनम कैटेगरी के तहत मुल्तान सुल्तांस ने टीम में शामिल किया। जेम्स विंस कराची किंग्स में गए। वह डायमंड कैटेगरी में थे। पेशावर जाल्मी ने मुजीबर उर रहमान को डायमंड कैटेगरी के तहत ड्राफ्ट किया। वहीं, रहमानुल्लाह गुरबाज को इस्लामाबाद यूनाइटेड ने प्लेटिनम कैटेगरी के तहत अपने दल में शामिल किया।