आईपीएल 2023 में चेन्नई की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। पांच में से तीन मैच जीत चुकी चेन्नई की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। इस सीजन अपने पांचवें मुकाबले में चेन्नई ने आरसीबी को आठ रन से हराया। इस मैच में धोनी और कोहली की टीम के बीच कांटे की टक्कर रही, लेकिन अंत में मुकाबला धोनी के पक्ष में गया।
इस मैच में मौजूदा समय के क्रिकेट जगत के दो सबसे बड़े सितारे एक्शन में थे और इन दोनों को देखने के लिए फैंस में गजब की दीवानगी थी। बेंगलुरु के मैदान पर भी अधिकतर दर्शक पीले रंग की जर्सी पहनकर पहुंचे थे और चेन्नई का समर्थन कर रहे थे। वहीं, टीवी के अलावा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी बड़ी संख्या में दर्शकों ने यह मैच देखा। इस मैच के दौरान जियो सिनेमा पर दर्शकों की संख्या का नया रिकॉर्ड बना। एक समय पर 2.4 करोड़ लोग यह मैच जियो सिनेमा पर देख रहे थे। इससे पहले चेन्नई और राजस्थान के मुकाबले में 2.2 करोड़ लोगों ने एक साथ इस एप पर मैच देखा था। आरसीबी और लखनऊ का मैच देखने के लिए 1.8 करोड़ लोग एक साथ ऑनलाइन हुए थे।
आईपीएल 2023 में सात ऐसे मुकाबलों की बात करें, जिनमें एक साथ सबसे ज्यादा दर्शक ऑनलाइन मैच देख रहे थे तो इसमें चार मुकाबले चेन्नई की टीम के हैं। वहीं, दो-दो मुकाबले आरसीबी और मुंबई के हैं।