‘आईपीएल ऑक्शन आ रहा’, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कुछ इस तरह ऑस्ट्रेलियाई स्टार को स्लेज किया

इंग्लैंड की टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को छह विकेट से हरा दिया। एडिलेड में खेले गए वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 287 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 46.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

दोनों टीमों ने जीत के लिए एड़ीचोटी का जोर लगाया। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर चाल चलते नजर आए। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को स्लेज भी किया। यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान 41वें ओवर की है।

दरअसल, उस वक्त ग्रीन इंग्लिश स्पिनर लियाम डॉसन की गेंद पर अटैक करने की सोच रहे थे। वह क्रीज से बाहर निकलकर आए, लेकिन बॉल को हिट नहीं कर सके। इस पर बटलर ने विकेट के पीछे से कहा- यह देखकर अच्छा लगा कि कोई शॉट लगाने की कोशिश कर रहा है। इसकी अगली गेंद पर ग्रीन ने डिफेंसिव शॉट खेला। इस पर बटलर ने कहा- बड़ा ऑक्शन (आईपीएल) आने वाला है। बटलर की यह बातें स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गईं।
बटलर कैमरन ग्रीन को आईपीएल 2023 के लिए 26 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन के बारे में बात कर रहे थे। मिनी ऑक्शन कोच्चि में होना है। कैमरन ग्रीन अपनी ऑलराउंड काबीलियत की वजह से इस ऑक्शन में बड़ी राशि कमा सकते हैं। उन पर बड़ी बोली लग सकती है। ग्रीन ने हाल ही में भारतीय दौरे पर कई तूफानी पारियां खेली थीं। साथ ही वह तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

हालांकि, इंग्लैंड की स्लेजिंग का असर ग्रीन पर नहीं पड़ा और उन्होंने 28 गेंदों में 20 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अंत तक मैदान पर रहकर मैच खत्म किया। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 78 गेंदों में 80 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और एक छक्का लगाया। साथ ही डेविड वॉर्नर ने 84 गेंदों में 86 रन और ट्रेविस हेड ने 57 गेंदों में 69 रन की पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 147 रन की साझेदारी निभाई और वर्ल्ड चैंपियंस को बैकफुट पर धकेल दिया। रही कसर स्टीव स्मिथ और ग्रीन ने पूरी कर दी।

इससे पहले इंग्लैंड ने डेविड मलान के 134 रन की पारी की बदौलत 287 रन बनाए थे। मलान ने 128 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके और चार छक्का लगाए थे। इसके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। जोस बटलर ने 29 रन और डेविड विली ने 34 रन की नाबाद पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

Related posts

Leave a Comment