आईएएसई में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शुरू

प्रयागराज। आईएएसई प्रयागराज में प्राचार्य संत राम सोनी के  निर्देशन में   माध्यमिक विद्यालय के शिक्षको का आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम सभागार में आज से शुरू हो गया है। यह प्रशिक्षण 26 अगस्त तक(दूसरा फेरा)संचालित किया जा रहा है।   उदघाटन सत्र में संस्थान के प्राचार्य  संतराम सोनी  ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने प्रतिभागियों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए प्रशिक्षण के विविध पहलुओं पर विस्तार से बात रखी। संस्थान के प्रवक्ता उपेंद्रनाथ सिंह ने संस्थान के गौरवपूर्ण इतिहास को बताया।  संस्थान की अनुदेशक श्रीमती स्मिता जायसवाल ने प्रशिक्षण के उद्देश्य बताएं। प्रथम चक्र में विषय विशेषज्ञ डॉ एस के सिंह निदेशक विकास प्रयागराज ने शिक्षकों को आपदा प्रबंधन शिक्षक एवं बच्चों की भूमिका ,मानव जनित आपदाएं कारण और निवारण अंधविश्वास, पर्यावरण एवं प्रकृति की शिक्षा आदि विषय पर रोचक जानकारी प्रदान किया।  डॉ रमेश श्रीवास्तव सेवा निवृत प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज फैजाबाद ने विद्यालय सुरक्षा एवं आपदा न्यूनीकरण कार्यक्रम की आवश्यकता एवं महत्व स्कूल सुरक्षा के संबंध में उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी दिशा निर्देश नेशनल पॉलिसी  स्कूल सेफ्टी 2016 पर प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया । तीसरे चक्र में विषय विशेषज्ञ  डॉ अवधेश गंगवार कोऑर्डिनेटर एवं फोकल प्वाइंट आरसी श्रीनगर ने प्रतिभागियों को आपदाओ का सामान्य परिचय प्रकृति आपदाओं जैसे भूकंप बादल फटने, ओलावृष्टि , शीत लहरी, व्रजपात आदि पर प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया । प्रशिक्षण के दौरान संस्थान की प्रवक्ता श्रीमती दरखशा आबदी, अमिता सिंह , रणजीत ,  उपेंद्रनाथ सिंह, डॉ मीनाक्षी पाल , स्मिता जायसवाल , डॉ रूपाली दिव्यम, डॉ संतोष खन्ना आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रशिक्षण में संस्थान के सभी अधिकारी, कर्मचारी  उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment