आईआईटी खड़गपुर के उद्यमिता प्रकोष्ठ ने CMP डिग्री कॉलेज में आयोजित

उद्यमिता जागरूकता अभियान (EAD)
कार्यालय संवाददाता
प्रयागराज । CMP डिग्री कॉलेज के डॉ. प्यारे लाल ऑडिटोरियम में दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन आईआईटी खड़गपुर के उद्यमिता प्रकोष्ठ (E-Cell) के सहयोगी सदस्य वेदांश पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उद्योग जगत के विशेषज्ञों और स्टार्टअप संस्थापकों से जोड़कर उन्हें उद्यमिता की दिशा में प्रेरित करना था। इस दौरान प्रमुख उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा किए और चुनौतियों से निपटने तथा स्थायी व्यवसाय खड़ा करने की रणनीतियों पर चर्चा की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार सिन्हा, CMP डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश खरे, नवाचार प्रकोष्ठ (IIC) की संयोजक प्रो. अर्चना पांडे, और करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल की संयोजक डॉ. रुचिका वर्मा शामिल थे। इनकी उपस्थिति ने शैक्षणिक संस्थानों और उद्योगों के बीच साझेदारी को दर्शाया, जिससे प्रयागराज में एक सशक्त उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण को बल मिला।
कार्यक्रम के वक्ताओं में देबज्योति बनर्जी, Seven Boats के संस्थापक एवं सीईओ, जिन्होंने डिजिटल ब्रांडिंग और ऑनलाइन व्यवसाय निर्माण पर चर्चा की;  विशाल अरोड़ा, Yog4Lyf के सह-संस्थापक, जिन्होंने वेलनेस स्टार्टअप्स और स्वास्थ्य ब्रांडिंग पर अपने अनुभव साझा किए और भानु प्रताप सिंह, CashCry के संस्थापक और सीईओ, जिन्होंने प्रतिस्पर्धी बाजारों में सतत विकास के लिए रणनीतियों पर बात की। इन सत्रों और पैनल चर्चा के माध्यम से छात्रों को पूंजी की कमी, प्रोडक्ट-मार्केट फिट, व्यवसाय विस्तार और ग्राहक वफादारी जैसी चुनौतियों का व्यावहारिक समाधान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के समापन ने छात्रों को उद्यमिता को करियर के रूप में अपनाने, उपलब्ध मार्गदर्शन का लाभ उठाने और नए विचारों को सफल व्यवसायों में बदलने के लिए प्रेरित किया। आईआईटी खड़गपुर के उद्यमिता प्रकोष्ठ ने CMP डिग्री कॉलेज को इस कार्यक्रम का शैक्षणिक भागीदार बनने के लिए विशेष धन्यवाद दिया।

Related posts

Leave a Comment