आइडियल होम्योपैथिक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वर्गीय रमेश जी के पुण्यतिथि पर कटघर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ।  शिविर में मुख्यत: गठिया , चिकनगुनिया , सर्दी जुकाम , चर्म रोग , शुगर , पथरी , खांसी , मोतियाबिंद , दंत रोग आदि के 325  से अधिक मरीज देखे गए । मीजल्स चिकन पॉक्स की सुरक्षात्मक 400 पेशेंट को दवा  सलाह दी गई। शिविर में मुख्य रूप से डॉ आनंद प्रकाश(NEC), डॉ भंवर सिंह, डॉ राजेश श्रीवास्तव, डॉ सुनील पटेल, डॉ अखिल निगम, डॉ सागर गुप्ता, डॉ सुरेंद्र यादव, फार्मासिस्ट विनोद कुमार, रवि सचान , डॉ आरके सोनी, डॉ विकास , आनंद कुमार, अरुण कुमार, विनोद जी आदि लोगों ने सहयोग दिया। राष्ट्रगान के द्वारा चिकित्सा शिविर का समापन हुआ ।

Related posts

Leave a Comment