आंदोलन रत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां आज लखनऊ करेंगी कूच*

प्रयागराज। प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर विगत 2 दिसंबर से अनिश्चित कालीन आंदोलन के बाद मंगलवार से लखनऊ के लिए रवाना होगी। सोमवार को आंगनवाड़ी वा सहायिका एसोसिएशन के मंडल संरक्षक संतोष मिश्रा और जिला संरक्षक मौजी लाल रावत के नेतृत्व में   हजारों की संख्या में एसएसपी कार्यालय के सामने पी डब्लू डी कार्यालय के पास जुटी और सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में नारेबाजी करते हुए विकास भवन का घेराव प्रदर्शन करते हुए सी डी ओ साहब बाहर आओ आंगनवाड़ी को न्याय दिलाओ आदि जमकर नारे बाजी करती रही कुछ देर बाद मुख्य विकास अधिकारी शिबू गिरी और जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव तथा विकास भवन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी मौके पर पहुंच कर आंगनवाड़ियों की पीड़ा सुने संघ द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांग पत्र मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा गया जिसमे उन्होंने जल्द ही उक्त मांग पत्र को मुख्यमंत्री के यहां भेजवाने का आश्वासन दिए उक्त अधिकारियों ने आंगनवाड़ी की मांगो को जायज करार देते हुए कहा की काम के बदले इन्हे दाम नहीं मिल पा रहा है । इस मौके पर संघ के मंडल संरक्षक संतोष मिश्रा और जिला संरक्षक मौजी लाल रावत ने आंगनवाड़ी और सहायिकाओं का आवाहन करते हुए कहा की जनपद की सभी आंगनवाड़ी और सहायिकाएं अपनी मांगे मनवाने के लिए मंगलवार को लखनऊ के लिए रवाना होगी सभी को समय 2 बजे फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के लिए अपील किया गया है। इस अवसर पर रीता मिश्रा,शुरूर फातिमा,शशि बाला,जय देवी,कल्पना पांडेय,विद्या तिवारी, पुष्पा देवी,उर्मिला देवी ,माधुरी पांडेय सहित हजारों आंगनवाड़ी और सहायिकाएं मौजूद रही।

Related posts

Leave a Comment