रमेश चतुर्वेदी द्वारा पत्रकारों कलम डायरी से सम्मानित किया गया
सैदाबाद । कस्बे में आयोजित आंजनेय महायज्ञ कथा के अंतिम दिन आयोजक रमेश चतुर्वेदी द्वारा पत्रकारों,शिक्षकों,महिलाओं व व्यक्तियों को अंग वस्त्र कंबल कलम डायरी से सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम में भक्ति सुरों का जलवा बिखेरने वाले गायक विकास इलाहाबादी व जिला द्विवेदी ने अपने भक्ति गानों से उपस्थित भक्तों के जमकर रसपान कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेंद्र मिश्र नगरहा रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हिंदू धर्म में देवी देवताओं का एक अलग रूप होता है।इन्हें सभी को पूजने की जरूरत है। मुख्य अतिथि ने आयोजक समेत उपस्थित कलमकारो महिलाओं शिक्षकों को अंगवस्र कम्बल व कलम डायरी अन्य चीजों से सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में बसपा प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी उर्फ मुन्ना व भाजपा के संभावित प्रत्याशी अजय पांडे रहे आयोजक रमेश चतुर्वेदी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि भक्ति भाव के ऐसे कार्यक्रम को सक्षम व्यक्ति की को करने की जरूरत है। धार्मिक कार्यों से लोगों को पुण्य की प्राप्ति होती है। कार्यक्रम का संचालन धनंजय सारस्वत ने बखूबी निभाया। उक्त अवसर पर उन्मुक्त त्रिपाठी, ,धनंजय सास्वत, एन दुबे,सीपी शर्मा आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।