अस्थि विसर्जन करने आया युवक गंगा में डूबा

प्रयागराज । झारखंड से अस्थि विसर्जन के लिए संगम तट पर आया एक युवक स्नान के दौरान गहरे पानी में समा गया। लोगों के शोरगुल मचाने पर घाट पर तैनात बाढ़ राहत दल ने उसे तत्काल बाहर निकाला। उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। मंटू देव (45) बृहस्पतिवार को अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज आया था। झारखंड का रहने वाला मंटू देव सुबह साढ़े आठ बजे रामघाट पर अस्थि विसर्जन के बाद पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबने लगा। मौके पर मौजूद लोगों के शोरगुल मचाने पर घाट पर तैनात बाढ़ राहत दल के पीएसी के जवानों ने तत्काल उसे बाहर निकाला। उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment