प्रयागराज । शदेवुसिंह चौहान संचार राज्य मंत्री भारत सरकार का स्मृति भवन मालवीय स्मृति भवन दीनदयाल उपाध्याय मार्ग नई दिल्ली भारतीय मजदूर संघ के द्वारा भव्य स्वागत किया गया । उन्होंने कहा कि असंगठित मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में डाक विभाग की अहम भूमिका है। कार्यक्रम में मंत्री स्वराज सिंह प्रान्तीय सचिव एवं जगदम्बा प्रसाद विश्वकर्मा, प्रान्तीय संगठन सचिव भारतीय रेल डाक कर्मचारी संघ C-3 लखनऊ, उत्तर प्रदेश के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। स्वागत समिति में मुख्य रूप से भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ का महासचिव अनन्त पाल , संगठन मंत्री संतोष कुमार सिंह , राजेश कुमार अध्यक्ष, भारतीय रेल डाक कर्मचारी संघ C-3 लखनऊ, उत्तर प्रदेश, श हिरण्यमय जे. पंड्या राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, एम पी सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष । भारतीय मजदूर संघ, मुकेश महामंत्री रक्षा विभाग, अनीश मिश्रा नई दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, डॉ दीपेन्द्र चहर प्रदेश महामंत्री भारतीय मजदूर संघ, सुबोध कुमार सुधांशु प्रान्तीय सचिव भारतीय रेल डाक कर्मचारी संघ C-3 नई दिल्ली। राहुल चन्द्रा मण्डलीय सचिव भारतीय रेल डाक कर्मचारी संघ C-3 ए- मण्डल रेल डाक सेवा प्रयागराज एवं अलकेन्द्र यादव BR-कानपुर के साथ साथ सभागार में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...