टी20 विश्व कप 2022 को खत्म हुए एक सप्ताह हो चुके हैं। सभी टीमें इस टूर्नामेंट को भूलकर द्विपक्षीय सीरीज में व्यस्त हो गई हैं। भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें सीरीज खेल रही हैं। वहीं, पाकिस्तान सहित कई टीमें सीरीज की तैयारी में लग गई हैं। इसके बावजूद कई खिलाड़ी अभी भी इस टूर्नामेंट को भूले नहीं हैं और इस पर बयान दे रहे हैं। भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी इनमें से एक हैं।
अश्विन ने अब टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा और लोकेश राहुल पर निशाना साधा है। अश्विन ने कहा है कि भारत कई बार पावरप्ले में ही हार जाता था। विपक्षी टीम शुरुआती छह ओवर में 60 रन बनाती थी और भारतीय टीम सिर्फ 30 रन ही बना पाती थी।