अवैध बूचड़खाने का पुलिस ने किया भंडाफोड़, एक कुंतल गौमांस बरामद

प्रयागराज। शुक्रवार की भोर में एक अवैध बूचड़खाने पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में गौ मांस के साथ कई लोगों को गिरफ्तार किया है नवाबगंज थाना के निन्दूरा गांव में चल रहे अवैध बूचड़खाने पर नवागत चैकी प्रभारी सूर्यप्रकाश दूबे के साथ पुलिस फोर्स ने दबिश दिया। जहां से भारी मात्रा में गौ मांस व काटने के उपकरण के साथ  बरामदगी के साथ ही निवर्तमान सभासद समेत छः लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस ने नवाबगंज थाना में सभी आरोपितों के विरूद्ध एफआईआर दर्जकर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। घटना के बाद कस्बा में हड़कंप रहा, परन्तु पुलिस की सकक्रीयता से किसीप्रकार की अप्रीय घटना नहीं हुई।   पूर्व चौकी इंचार्ज की मिलीभगत से फल फूल रहा था अवैध बूचड़खाना
नवाबगंज थाना क्षेत्र के निन्दूरा गांव में अवैध बूचड़खाने का संचालन कर गौकशी की जा रही थी। गौवश के अवैध कारोबार में लिप्त लोग गौमांस की तस्की व बिक्री कर रहे थे। शासन के निर्देशों के बाद भी पूर्व चौकी  प्रभारी हर्षवीर सिंह इस पर लगाम नहीं लगा सके थे। लोगों का कहना है कि इन्हीं के संरक्षण में गोकशी का गोरखधंधा फल फूल रहा था पुलिस अधिकारियों ने गौतस्करी व बूचड़खाने में संलिप्ता पाए जाने के बाद उन्हें लाइन हाजिर कर दिया था। नवागंतुक चैकी प्रभारी सूर्यप्रकाश दूबे ने चार्ज संभालते इस अवैधकारोबार पर लगाम लगाना शुरू कर दिया। सोमवार की भोर में चौकी प्रभारी लालगोपालगंज व नवाबगंज की पुलिस टीम ने अवैध बूचड़खाने पर दबिश दिया। जहां से भारी मात्रा में गौमांस, गाय की खाल, और सिर, पैर काटे हुए एवं वध करने के औजार बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से वाड्र नं. 06 के निवर्तमान सभासद के साथ छः लोगो को गिरफ्तार भी किया है, जबकि चार लोग भागने में सफल रहे। पकड़े गए छः आरोपितों और चार अज्ञात के खिलाफ नवाबगंज थाना अभियोग पंजीकृत कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
 गौवध में पकड़े गए अभियुक्त
लालगोपालगंज में गौवधकर मांस की बिक्री करने मामले में पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में इमाम उद्दीन पुत्र धल्ला निवासी निन्दूरा-लालगोपालगंज, रिजवान अहमद पुत्र अनीस अहमद निवासी बहादुरपुर थाना हथिगवां, प्रतापगढ़, मो. असलम पुत्र घूरे शाह निवासी निन्दूरा-लालगोपालगंज, इशरान पुत्र रेहान उद्दीन व इमरान उद्दीन पुत्रगण इमाम उद्दीन निवासी निन्दूरा-लालगोपालगंज को नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्जकर गिरफ्तार अभियुक्त को जेलभेज दिया गया है।
एक सफेदपोश के संरक्षण में चल रहा था खेल
निन्दूरा गांव में अवैध बूचड़खाने का संचालन कोई नया नही है। विगत एक दशक से यहां गौतस्करी, गौ मांस की तस्करी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। पकड़े गए अभियुक्त में इमरान उद्दीन विगत दस वर्षों से गांव का सभासद भी था। बताया जाता है कि निन्दूरा गांव में चल रहे इस अवैध करोबार को संचालित कराने में लालगोपालगंज कस्बा के एक नामचीन सफेदपोश का संरक्षण भी प्राप्त था। पूर्व चैकी प्रभारी हर्षवीर सिंह से सांठ गांठ कर अवैध बूचड़खाने का करोबार जोरो से फल फूल रहा था नए चौकी प्रभारी साठगांठ ना होने की वजह से मामले का पर्दाफाश हो गया और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
-लाइन हाजिर होने पर भी नहीं छूट रहा मोह
लालगोपालगंज के पूर्व चौकी प्रभारी हर्षवीर सिंह पटेल के लाइन हाजिर होने के बाद भी उनका कस्बा से मोह नहीं छूट रहा है। खानजहानपुर स्थित एक होटल के पीछे लग्जरी किराए के एक कमरे को अपना ठिकाना बनाया है। आरोप है कि पूर्व चौकी प्रभारी प्रति दिन रात को आते हैं और यहीं से अवैध व्यवसाय को संरक्षण देते हैं। अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के द्वारा पूर्व चौकी प्रभारी को सबाब कबाब की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है स्थानीय लोगों ने जांच कराए जाने की मांग किया है। लोेगों ने आरोप लगाया है कि निन्दूरा गांव में चल रहे गौतस्करी में  चौकी  का एक रंगरूट  पुराना सिपाही भी संदिग्ध है।
सनातनी संगठनों ने कठोर कार्रवाई की उठाई मांग
अवैध बूचड़खाना का भडा फोड़ होने और भारी मात्रा में गौमांस बरामद होने के  बाद सनातनी संगठन जय श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष संजय तिवारी,  लालगोपालगंज के पूर्व चेरमैन व भाजपा नेता प्रदीप केसरवानी ने पुलिस कार्रवाई की सराहना करते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई  किए जाने की मांग किया है। कहा कि बिना किसी राजनैतिक संरक्षण के इतने दिनों तक गौवध और गौमांस तस्करी का कारोबार नहीं चल सकता है। इस लिए पुलिस निष्पक्ष जांच कर संक्षण देने वाले लोगों पर भी कार्रवाई करे।

Related posts

Leave a Comment