अवनीत कौर ने कटरीना कैफ के गाने पर किया ‘बेली डांस

अलादीन नाम तो सुना होगा शो में यासमीन की भूमिका निभाने वाली अवनीत कौर ने अब सलमान खान और कटरीना कैफ के गाने माशाल्लाह पर बेली डांस किया हैl उनका यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया हैl खबर लिखे जाने तक 35 मिनट में इसे 89000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंl वहीं इसपर 16 सौ से अधिक कमेंट किए जा चुके हैंl कई लोगों ने इसपर दिल और आग की इमोजी शेयर की हैl

अवनीत कौर कौर ने डीप नेक क्रॉप टॉप और वाइट कलर की स्कर्ट पहन बेली डांस किया है

वीडियो में अवनीत कौर कौर ने डीप नेक क्रॉप टॉप और वाइट कलर की स्कर्ट पहन बेली डांस किया हैl इसमें उनकी कमर शानदार अंदाज में ठुमक रही हैl अवनीत कौर की वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट्स किया हैl वहीं कई लोगों ने इस पर वाओ, अमेजिंग, ग्रेसियस, लुकिंग सो हॉट, हे भगवान, लुकिंग सो सेक्सी, सुपर बेली डांस जैसे कमेंट किए हैंlअवनीत कौर सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैंl उनके इंस्टाग्राम पर 3 करोड़ 10 लाख फॉलोअर्स हैl वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैंl इसके अलावा वह अपने प्रशंसकों से भी बातचीत करती हैंl इसके चलते उनके प्रशंसक भी काफी उत्सुक रहते हैंlअवनीत कौर ने हाल ही में अपनी पीले कलर की ड्रेस पहने तस्वीर शेयर की थीl इसे भी काफी पसंद किया गया थाl उन्होंने शर्ट के अंदर वाइट कलर का वन पीस ड्रेस भी पहन रखा थाl उन्होंने एक बैग भी ले रखा थाl उन्होंने लिपस्टिक भी लगा रखी थीl इसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थी। अवनीत कौर कई कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैl

Related posts

Leave a Comment