लवलेश मिश्र
प्रयागराज । भाजपा द्वारा चौक मंडल के शक्ति केंद्र रानी मंडी के अल्प संख्यक बाहुल क्षेत्र में हर दिल मोदी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पार्टी से जुड़े अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं को हर दिल मोदी लिखी टीशर्ट दी गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा कि आज देश की जनता के दिल में मोदी हैं और जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा है। विपक्ष का ये प्रोपोगंडा की भाजपा अल्पसंख्यकों की हितैषी नहीं है ये पूरी तरह कोरी बात साबित हो चुकी है। नरेंद्र मोदी की सरकार ने सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर चलते हुए अल्पसंख्यक समुदाय का बिना किसी भेदभाव विकास किया है और भरोसा जीता है। विपक्ष के पास बौखलाहट के सिवा कुछ नहीं है। कार्यक्रम में हर दिल मोदी लिखी टी शर्ट पहनकर क्षेत्र में जनसंपर्क किया गया। ये कार्यक्रम महानगर के प्रमुख स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, कार्यक्रम संयोजक आनंद दुबे, वजीर हैदर, जमीर अब्बास, अफजाल मेंहदी, अली हैदर, युनुस रजा, अविनाश दुबे, नीरज पांडेय, प्रशांत शुक्ला, राकेश भारती , नीलू शुक्ला, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र, फूलपुर लोकसभा चुनाव मीडिया प्रबंधन उमेश तिवारी उपस्थित रहे।