अलाया फर्नीचरवाला ने दी कोरोना को मात

बीते दिनों से लगातार बॉलीवुड सेलेब्स के कोरोना पॉजिटिव आने की खबरें सामने आ रहीं हैं। अब एक्ट्रेस अलाया फर्नीचर वाला ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर खुलासा किया है कि पिछले हफ्ते अभिनेत्री का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया। लेकिन अब वो पूरी तरह से स्वस्थ हो चुकी है। साथ ही एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनमें कोई भी कोविड-19 का सिम्प्टम नहीं था।अलाया एफ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा, सभी को नमस्कार, एक हफ्ते पहले मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था, लेकिन मेरे अंदर कोविड का कोई भी लक्षण नहीं था और मेरे साथ रहने वाले लोगों को भी कोई सिम्प्टम नहीं थे। मैंने टेस्ट इसलिए कराया, क्योंकि मुझे यात्रा करनी थी। मैंने तब से अब तक खुद को आइसोलेट कर लिया था। दो बार आया टेस्ट नेगेटिव। उन्होंने आगे लिखा, मैंने यहां घोषणा करने से पहले, मैंने 30 दिसंबर को फिर से टेस्ट कराया और वो नेगेटिव आया। लेकिन मैंने खुद को क्वारंटाइन करना जारी रखा और इसकी पुष्टि के लिए फिर से 1 जनवरी को टेस्ट कराया और वो भी नेगेटिव आया। अब तक मेरा 2 बार टेस्ट नेगेटिव आया है।आभिनेत्री ने आगे लिखा, शुक्र है कि इस बात की पुष्टि हो गई है कि मैं कोविड नेगेटिव हूं। किसी भी तरह की अफवाहों से बचने के लिए स्टोरी पर ये बताना जरूरी था। कृपया मास्क लगाएं और सुरक्षित रहें और इस वक्त को हल्के में न लें। साथ ही उन्होंने अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए आगे लिखा, आप सभी को नया साल मुबारक हो।

Related posts

Leave a Comment