अरुणाचल की डबल इंजन की सरकार विकसित प्रदेश बनने की दिशा में रफ्तार भरेगी

प्रयागराज । मुख्यमंत्री प्रेम खांडू को अरुणाचल प्रदेश का तीसरी बार मुख्यमंत्री और चाउना मीन को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की भाजपाइयों ने बधाई दी इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा एवं महानगर प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की  अरुणाचल प्रदेश में डबल इंजन की सरकार फिर एक बार अरुणाचल प्रदेश की जनता जनार्दन की उम्मीदों पर खरी उतरी है और मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू के नेतृत्व में अरुणाचल प्रदेश एक बार फिर जनता जनार्दन की आकांक्षाओं को पूरा करने में सफल होगी और विकसित अरुणाचल प्रदेश बनने की दिशा में तीव्रता के साथ रफ्तार भरेगी,बधाई देने वालों में कुंज बिहारी मिश्रा, वरुण केसरवानी,राजेश केसरवानी,रमेश पासी, देवेश सिंह, विवेक अग्रवाल,विजय वैश्य, सुशील जैन, प्रशांत शुक्ला, राकेश भारती, आनंद वैश्य सुदर्शन, प्रमोद मोदी,राजू पाठक गिरजेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह ,सचिन जायसवाल, सुभाष वैश्य, राजन शुक्ला, अजय अग्रहरि, शत्रुघ्न जायसवाल, आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment