नवाबगंज/प्रयागराज । कछार में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए तैयार नवनिर्मित चौकी व आवासीय कार्यालय का शुभारंभ डीसीपी गंगानगर
कुलदीप सिंह गुनावत ने फीता काट कर किया। डीसीपी ने कहा कि गोकशी करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्जकर कठोर कार्रवाई की जाएगी। लूट छिनैती व गुंडई करने वाले कहीं भी मिलें तो उनके साथ ऐसा कानून का ऐसा सख्त कदम उठाया जाए कि आने वाली पीढ़ियां याद करें। इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव जंग बहादुर यादव, प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज अनिल कुमार मिश्र, कार्यसमिति सदस्य व भाजपा नेता उमेश तिवारी, उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार पाल, एस आई जे पी सिंह, उपनिरीक्षक मारुति नंदन तिवारी, चौकी इंचार्ज आनापुर बृजेश त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज मंसूराबाद महिपाल यादव आदि उपस्थित रहे।