अराजकतत्‍वों ने प्रतापगढ़ में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, दुर्गा पूजा के लिए लगाए झंडे को उखाड़ा

यूपी के प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र में अराजकतत्‍वों ने माहौल को खराब करने की कोशिश की है। शारदीय नवरात्र में सजे दुर्गा पूजा पंडाल में लगे झंडे को रविवार की रात में उखाड़कर कूड़े में फेंक दिया गया। सुबह जानकारी होने पर लोगों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ऐसा करने वाले अराजकतत्‍वों की तलाश कर रही है।

बाजार वासियों में आक्रोश

बाघराय थाना क्षेत्र के बिहार बाजार में शारदीय नवरात्र में नवदुर्गा समिति की ओर से दुर्गा पूजा पंडाल सजाया है। पंडाल में मां दुर्गा की मूर्ति स्‍थापित कर पूजन-अर्चन किया जा रहा है। दुर्गा पूजा पंडाल के आसपास झंडे भी लगाए गए हैं। रविवार की रात किसी सिरफिरे ने करीब आधा दर्जन झंडों को उखाड़ कर कूड़े में फेंक दिया। इसकी जानकारी जब सोमवार की सुबह बाजार वासियों को भी जो लोग आक्रोशित हो उठे।मामले की जानकारी होने पर बाघराय पुलिस बिहार बाजार पहुंची और झंडा उखाड़ने वाले अराजकतत्वों की तलाश शुरू कर दी। बाजार वासियों की मानें तो इसके पहले भी कई बार अराजक तत्वों ने आपसी सौहार्द बिगाड़ने के लिए दुर्गा पूजा पंडाल के आसपास लगे झंडों को उखाड़ कर फेंकने का घृणित काम किया है, लेकिन अभी तक उनकी तलाश पुलिस नहीं कर सकी है, ऐसे में एक बार फिर अराजक तत्वों ने आपसी सौहार्द बिगाड़ने का माहौल पैदा किया। पुलिस और बुजुर्ग लोगों ने आक्रोशित लोगों को समझा कर मामला फिलहाल शांत करा दिया है।

Related posts

Leave a Comment