अरविंद केजरीवाल का कुनबा भ्रष्टाचार की आकंठ में डूबा है : राजेंद्र मिश्रा

प्रयागराज । भाजपा मुट्ठी मंडल की बैठक माइक्रो डोनेशन लाभार्थी संपर्क अभियान एवं सुझाव पेटी को लेकर दरियाबाद में आयोजित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम उसके मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय संस्कृति का परचम  पूरी दुनिया में लहरा रहे हैं और देश का धन लूटने  वाले आज थर थर कांप रहे है उन्होंने कहा कि शराब नीति घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का चेहरा बेनकाब हो गया है और अरविंद केजरीवाल का पूरा का पूरा कुनबा भ्रष्टाचार की आकंठ  में डूबा है और कहा कि देश देश का धन लूटने वाले चाहे जितने भी बड़े पदो पर बैठे हुए लोग क्यों ना हो उनकी जगह जेल में होगी
      मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर पर इलाहाबाद के लोकसभा प्रभारी मनोज जायसवाल चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की और माइक्रो डोनेशन सुझाव पेटी और लाभार्थी  जनसंपर्क अभियान पर बल दिया गया और लाभार्थी से केंद्र सरकार की योजनाओं के द्वारा पाए गए लाभ को लेकर एक मिनट की वीडियो शेयर करने को कहा गया
      बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष किशोरी लाल ने किया। और संचालन महामंत्री सत्येद्र सत्या जायसवाल ने किया एवं स्वागत महामंत्री परमानंद वर्मा किया
     इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी सुरेश मौर्य, देवेंद्र नाथ मिश्रा,प्रमोद जायसवाल, राजेश केसरवानी, मंडल महामंत्री परमानंद वर्मा, संजीव जायसवाल,आनंद जायसवाल, राकेश भारती, दीप द्विवेदी ,प्रशांत शुक्ला, प्यारेलाल जायसवाल , स्वाती गुप्ता, सुनील केसरवानी, प्रिंस गुप्ता, दीपक केसरवानी, प्रभाकर मिश्रा,लव कुश केसरवानी, शत्रुघ्न जायसवाल,केशव शर्मा, दीपक शर्मा, मंजू गुप्ता, आलोक वैश्य, मधुमिता नाथ बैजनाथ केसरवानी,,मालती केसरवानी, आनंद मिश्रा, जमुना द्विवेदी, ममता मिश्रा,आशीष जायसवाल, अनिल केसरवानी विजय जायसवाल पप्पू केसरवानी,विनय जायसवाल, राकेश जायसवाल, दिलीप चौधरी हिमांशु गौर, रवि कुमार, संदीप जैन, महेश यादव, राजेश गुजराती, शुभम साहू अंकुश चौरसिया, एवं मंडल के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment