अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद में मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन को तब करारा झटका लगा जब उन्हें पता चला कि वह अब इस केस के वकील नहीं रहें। राजीव धवन ने अपना दर्द फेसबुक पोस्ट के जरिए बंया किया और कहा कि मेरी तबीयत का हवाला देते हुए मुझे केस से हटाया गया है जो कि बिल्कुल बकवास बात है। राजीव धवन ने आगे कहा कि वो अब समीक्षा या इस मामले में शामिल नहीं हैं। जमीयत को ये हक है कि वो मुझे केस से हटा सकते हैं लेकिन जो वजह दी गई है वह गलत है। मुझे सूचित किया गया है कि मदनी के निर्देश पर मुझे मामले से हटा दिया गया था क्योंकि मैं अस्वस्थ था। यह कुल बकवास है। उसे अपने वकील एजाज मकबूल को मुझे बर्खास्त करने का निर्देश देने का अधिकार है, जो उसने निर्देशों पर किया था। लेकिन जो कारण बताए जा रहे है वह दुर्भावनापूर्ण और असत्य है।इस मामले को लेकर एजाज मकबूल की सफाई आ गई है। एजाज मकबूल ने कहा कि यह गलत है कि राजीव धवन को उनकी बीमारी के कारण केस (जमीयत उलेमा-ए-हिंद समीक्षा अयोध्या मामले में) से हटा दिया गया था। मुद्दा यह है कि मेरे मुवक्किल (जमीयत उलेमा-ए-हिंद) कल ही समीक्षा याचिका दायर करना चाहते थे। इसे राजीव धवन द्वारा ही किया जाना था। मैं उनका नाम याचिका में नहीं दे सका क्योंकि वह उपलब्ध नहीं थे। यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है।
Related posts
-
आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे’, बिहार से PM Modi की हुंकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में है। बिहार में उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास... -
पहलगाम हमले के बीच भारत ने छोड़ी मिसाइल, हिल गया पूरा पाकिस्तान
एक तरफ घाटी में गोलियों की आवाज गूंजी। पहलगाम में कायराना आतंकी हमले से देश गम... -
पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक खत्म, राजनाथ ने विपक्ष को दी पूरी जानकारी
मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हम लोग को लेकर केंद्र सरकार ने...